केरल में बाढ़ से मची तबाही अब तक ३२४ लोगो की मौत ,पी एम् मोदी ने हवाई दौरा कर, ५०० करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान
केरल में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. अब तक 324 लोगों की मौत हो गई है. तीन लाख से ज़्यादा लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. राज्य के 14 में से 12 ज़िलों में रेड अलर्ट है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश के आसार जताए हैं, जिससे हालात और बिगड़ने के आसार है.
पीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का हवाई दौरा किया, 500 करोड़ रुपये के पैकेज का एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का हवाई दौरा कर रहे हैं. उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन भी हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री और राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायज़ा लिया. प्रधानमंत्री ने केरल के लिए 500 करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया है.
अब केरल से सटे कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इसको देखते हुए एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात की गई हैं जो राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।