खबर का असर- डिप्टी कलेक्टर सिंदोसकर ने नगर पालिका का किया ओचक निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित ,5 को कारण बताओ नोटिस जारी।
खबर का असर-समय खबर ने 24 जुलाई को खबर छपी थी। लिंक को क्लिक कर पूरी खबर पढ़े-//
शिवपुरी-डिप्टी कलेक्टर सिंदोसकर ने नगर पालिका का किया ओचक निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित ,5 को कारण बताओ नोटिस जारी।
शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी में शनिवार को डिप्टी कलेक्टर सिंदोसकर अचानक सुबह 10:30 बजे नगरपालिका जा पहुंचे जब उन्होंने देखा कि नगर पालिका में 90% कर्मचारी अनुपस्थित है तो उन्होंने कार्रवाई के निर्देश सीएमओ गोविंद भार्गव को दिए जिस पर सीएमओ नगर पालिका द्वारा नगर पालिका के 5 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए जिनमें स्वास्थ्य शाखा में पदस्थ सुषमा श्रीवास्तव राजस्व शाखा में पदस्थ मोहन शर्मा, हरिवल्लभ चंदोरिया, संदीप शर्मा सहित राघवेंद्र श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए जिनका जवाब उनको तीन दिवस में देना है जैसा की ज्ञात हो डिप्टी कलेक्टर सिंदोसकर फर्जी BPL राशन कार्ड की भी जाँच कर रहे है ओर हो सकता है कि जानकारी जुटाने के लिए भी वह बार बार नगरपालिका में आ रहे हैं जिसके कारण उनका आज नगर पालिका में दो से तीन बार आना जाना हुआ