दिनारा थाना में किया गया ब्रक्षारोपण
दिनारा/ दिनारा थाना मे आज ब्रक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें संतोष यादव थाना प्रभारी ने कहा कि आज के क्षेत्र में पेड़ पोधे लगाना बहुत आवश्यक हैं अगर हम जितने पेड़ लगाएंगे उतना ही फायदा हमारे जीवन को लाभदायक होगा जिससे बाताबरण शुद्ध होगा इस अवसर पर उपस्थित थाना प्रभारी संतोष यादव थनरा चौकी प्रभारी अरबिद कुमार राजपूत सपना दुबे जय जय बकील सतीश फोजी नीरू पचौरी भाजपा नेता अशोक कथारिया पुष्पेद यादव कैलाश लोधी सहाब सिंह यादव समरथ सिंह लोधी रानू राजपूत चैरमैन राज सर मोनू नीखरा संजय बीरेद यादव संजीव लोधी गोलू लोधी नीटू दुबे बीरसिह लोधी रामनिबास सोनू शिबहरे रितिक गुप्ता अन्नू गुप्ता आदि।