नगर पालिका की जल बितरण बैठक स्थगित, कुछ दिनों बाद पुनः होगी बैठक
शिवपुरी ।शिवपुरी शहर में इन दिनों पानी की बिकराल समस्या बनी हुई है जहाँ हम देखते है कि रात ओर दिन बूढे बच्चे महिलाये हाथो में पानी की कट्टीया लेकर घूमते देखे जा सकते है
इसी समस्या को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी ने अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह और प्रभारी सी एम ओ गोविंद भार्गव को बैठक रखने का अनुरोध किया जिस पर इनकी सहमति भी हो गई थी और इस बैठक में इनके अलावा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ठेकेदार, ओर चारो क्षेत्र के पानी बितरण कर्मचारियों को बुलाया गया था जिससे पानी बितरण में आनेवाली समस्यायों का निराकरण कैसे करें उस पर चर्चा होनी थी लेकिन अचानक ही आज प्रभारी सी एम ओ गोविंद भार्गव हाइकोर्ट का हवाला देकर ग्वालियर चले गए जिस कारण यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित नही हो सकी और स्थगित करनी पड़ी अब यह बैठक कुछ समय बाद पुनः होंगी ।
लेकिन सबाल ये है कि जब बैठक एक दिन पहले ही तय की गई तो अचानक ही स्थगित क्यो हुई? यह भी एक सोचनीय पहेलु है कही किसी का कोई दवाब इस बैठक को लेकर तो नही था क्योंकि इसमें पार्षदों को नही बुलाया गया था इसीके चलते इस बैठक पर शंका करना लाजमी है