मंत्री श्री सिंह ने पिछोर में गेहूं उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण, किसानों से पैसे मांगने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही
शिवपुरी :लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री रूस्तम सिंह ने आज कृषि उपज मण्डी पिछोर में शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदे जा रहे गेहूं केन्द्र का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा राशि की मांग की जाने पर नायब तहसीलदार को शिकायत करें। उन्होंने किसानों से कहा कि उनका गेहूं बिक जाने के पश्चात उपज के साथ छेड़छाड़ न करें।
ये भी पढ़े –
उन्होंने केन्द्र के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि ये सुनिश्चित करें कि गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं तुलाई के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त न हो, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने नायब तहसीलदार पिछोर को भी निर्देश दिए कि प्रतिदिन केन्द्र का निरीक्षण करें और उपार्जन के संबंध में प्राप्त होने वाली किसानों की समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही करें।
इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि राज्य सरकार किसानांे के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है, उनके कल्याण हेतु राज्य सरकार ने अनेकों योजनाए संचालित की है। किसानों को शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर 265 रूपए प्रति क्विंटल गेहूं पर बोनस भी दिया जा रहा है, इसका भी किसान लाभ लें।
इस दौरान कलेक्टर श्री तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डे, पूर्व मंत्री श्री भैया साहब लोधी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिछोर श्री सी.पी.प्रसाद, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री लोकपाल सिंह लोधी सहित जनप्रतिनिधि आदि साथ थे।