*शाढौरा थाने की शान बने गुना के रामवीर सिंह दाऊ
शिवपुरी- मध्य प्रदेश पुलिस में चंद ही ऐसे अफसर है जो मध्य-प्रदेश शासन का ही नहीं बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाते हैं, उनमें से गुना के रामवीर सिंह दाऊ जो कि, निडर तेज-तर्रार दबंग पुलिस अफसरों की गिनती में आते हैं उन्होंने उनकी कार्यशैली मे कई बार अपनी जान पर खेल कर ,जान की परवाह ना करते हुए कई बड़े खूंखार डकैतो को धर दबोचा है ,एवं कई कुख्यात अपराधियों को जेल की हवा भी खिलाई है…
*डिपार्टमेंट एवं पब्लिक के फेवरेट दाऊ*
● सूत्रों की माने तो गुना के रामवीर सिंह दाऊ मध्य प्रदेश पुलिस के कई उच्च अधिकारी के पसंदीदा अधिकारियों की लिस्ट में आते हैं, क्योंकि वह निष्पक्ष एवं निडरता से अपने हर कार्य को शासन के हित में, प्रदेश का गौरव बढ़ाते हुए राज्य सरकार की उम्मीदों पर भी खरा उतरते आ रहे हैं, इसी वजह से कई अधिकारी एवं प्रेमी जनता उन्हें प्रेम एवं सम्मान से दाऊ के नाम से जानती है..
● गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व ही पुलिस उपनिरीक्षक श्री रामवीर सिंह का ट्रांसफर जबलपुर से अशोकनगर जिले मे हुआ था, इससे पूर्व श्री रामवीर सिंह गुना जिले के कई थानो के प्रभारी रहते हुए अपना कार्यकाल बहुत अच्छा निकाला, रामवीरसिंह जी अपने कार्य के प्रति पुलिस की निष्ठावान कार्यशैली से पूरे राज्य मे पहचाने जाते हैं..
*शाढौरा मैं भव्य स्वागत*
● अशोकनगर के शाढौरा मैं श्री रामवीरसिंह दाऊ जी को पदभार ग्रहण करने के बाद शाढौरा क्षेत्रवासियो सहित अन्य लोगो नै थाने पहुंचकर बधाईयाँ दीं..।
★ *फॉर न्यूज़ अपडेट (राजधानी लाइव)*