कोलारस रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बच्चों को किए गर्म कपड़े वितरित, बच्चों से कहा शाम के समय घर पर भी अध्यापन कार्य करें एसडीएम आशीष तिवारी
कोलारस| कोलारस रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस सदस्यों द्वारा प्राथमिक विद्यालय गुगवारा में 66 बालक बालिकाओं को गर्म कपड़े वितरित किए कार्यक्रम का आयोजन रेडक्रॉस सदस्य वी के गोयल द्वारा कराया गया|
एसडीएम आशीष तिवारी ने बच्चों से परिचय लिया साथ ही नियमित स्कूल आने के लिए कहा एवं साफ सफाई के गुण बताएं ,बच्चों से कहा स्कूल से घर पहुंचने के बाद नियमित शाम को पढ़ें रेडक्रॉस के सचिव बृजेश गोयल ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दीपावली होली एवं स्वतंत्रता दिवस एवं समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर एवं आदिवासियों की कालोनियों में वस्त्र वितरित किए जाते हैं रेडक्रॉस के सदस्य सुरेश जैन,ओपी भार्गव ,अनंत सिंह जाट, शिक्षक अविनाश भार्गव, सुरेश राठौर ,शिक्षकाएं, नेहा शर्मा ,अनीता धाकड़, सहित अनेक लोग शामिल थे !!