SDM ने पद ग्रहण करते ही जनसुनवाई दौरान के सुनी समस्याएं
शिवपुरी/ करेरा प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में आज नवनियुक्त एसडीएम श्री बी पी पांडे ने पदभार संभालते ही नियत समय पर आयोजित जनसुनवाई की। जनसुनवाई में 23 से अधिक आवेदकों की समस्याओं को बारी-बारी से सुन उचित निराकरण किया। बीपीएल आवेदनों की जांच के बाद आगे बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में तहसीलदार श्रीमती आशा परमार सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे* ।