SHIVPURI: कॉलेज की कहकर निकली छात्रा का शव मिला
सिरसौद /शिवपुरी अमोला पुल के नीचे सिंध नदी में शनिवार की शाम बीएससी की छात्रा का शव बरामद हुआ है।
छात्रा तीन दिन पहले कॉलेज जाने की कहकर घर से निकली थी। छात्रा को 31 जुलाई को अमोला पुल से छलांग लगाते हुए कुछ लोगों ने देखा था। पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और पानी में देखने पर कुछ नजर नहीं आया तो अफवाह समझकर लौट गई थी। तीन दिन बाद छात्रा का शव बरामद हुआ है।
सिंध नदी में नाव से मछलियां पकड़ रहे मछुआरे ने एक लड़की का शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शनिवार की शाम 7 बजे शव बाहर निकलवाया। मृतका की शिनाख्त दीपा आदिवासी के रूप में हुई। मृतका के भाई ने बताया कि दीपा पिछोर कॉलेज में प्रथम साल की छात्रा है। दीपा 31 जुलाई को घर से कॉलेज जाने की कहकर निकली थी। उसके बाद से लौटकर नहीं आई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। भाई ने मृतका की पहचान सेंडिल, कपड़े और हाथ के ब्रेसलेट से की है।