नई दिल्ली: 2016 में शानदार और मजेदार ट्वीट करते हुए किसी ने अगर सबसे ज्यादा लोगों दिल जीता है तो वह है नज़फगढ़ का नवाब वीरेंद्र सहवाग. खासकर लोगों के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग जो मजेदार ट्वीट करते रहते हैं वह लोगों का दिल जीत लेता है. सहवाग के शानदार ट्वीट की वजह से ट्विटर पर सहवाग के फॉलोअर भी बढ़ने लगे हैं.
ट्विटर पर सहवाग के फालोअर 80 लाख से भी ज्यादा हो गए हैं और हाल में सहवाग ने इसके बारे में ट्वीट करते हुए लोगों का धन्यवाद भी दिया था. सहवाग एक बार फिर चर्चा में आ गए जब उन्होंने सलमान खान के जन्मदिन पर अपने अंदाज़ में बधाई दी.
वीरेंदर सहवाग लिखा, 'हटा सावन की घटा
किसका बर्थडे है सबको पता. हैप्पी बर्थडे@बीइंग सलमानखान'
नई दिल्ली: 2016 में शानदार और मजेदार ट्वीट करते हुए किसी ने अगर सबसे ज्यादा लोगों दिल जीता है तो वह है नज़फगढ़ का नवाब वीरेंद्र सहवाग. खासकर लोगों के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग जो मजेदार ट्वीट करते रहते हैं वह लोगों का दिल जीत लेता है. सहवाग के शानदार ट्वीट की वजह से ट्विटर पर सहवाग के फॉलोअर भी बढ़ने लगे हैं.
ट्विटर पर सहवाग के फालोअर 80 लाख से भी ज्यादा हो गए हैं और हाल में सहवाग ने इसके बारे में ट्वीट करते हुए लोगों का धन्यवाद भी दिया था. सहवाग एक बार फिर चर्चा में आ गए जब उन्होंने सलमान खान के जन्मदिन पर अपने अंदाज़ में बधाई दी.
वीरेंदर सहवाग लिखा, 'हटा सावन की घटा
किसका बर्थडे है सबको पता. हैप्पी बर्थडे@बीइंग सलमानखान'
सहवाग के इस ट्वीट के बाद उनके फॉलोअर्स कहां चुप बैठने वाले थे. सहवाग के ट्वीट के तुरंत बाद लोग उनके तारीफ करने लग गए. सहवाग का एक फैन राज ने लिखा 'चपाती के साथ खाते सब भाजी हैं, सबसे बेस्ट ट्वीट करने वाला और कोई नहीं अपना वीरू पाजी हैं'
इमरान हुसैन ने सहवाग की तारीफ करते हुए लिखा 'वाह वाह वीरू पाजी. पहले भी दिल पर राज करते थे, आज फिर से बिंदास बर्थडे विश से जीत लिए.' गजेंद्र गोयल ने लिखा 'भाई जी आपके कमेंट और सलमान भाई के 6 पैक का कोई जवाब नहीं है. लव यू बोथ, आप दोनों सुपर हीरो हो'
ट्विटर पर सहवाग के फालोअर 80 लाख से भी ज्यादा हो गए हैं और हाल में सहवाग ने इसके बारे में ट्वीट करते हुए लोगों का धन्यवाद भी दिया था. सहवाग एक बार फिर चर्चा में आ गए जब उन्होंने सलमान खान के जन्मदिन पर अपने अंदाज़ में बधाई दी.
वीरेंदर सहवाग लिखा, 'हटा सावन की घटा
किसका बर्थडे है सबको पता. हैप्पी बर्थडे@बीइंग सलमानखान'
ट्विटर पर सहवाग के फालोअर 80 लाख से भी ज्यादा हो गए हैं और हाल में सहवाग ने इसके बारे में ट्वीट करते हुए लोगों का धन्यवाद भी दिया था. सहवाग एक बार फिर चर्चा में आ गए जब उन्होंने सलमान खान के जन्मदिन पर अपने अंदाज़ में बधाई दी.
वीरेंदर सहवाग लिखा, 'हटा सावन की घटा
किसका बर्थडे है सबको पता. हैप्पी बर्थडे@बीइंग सलमानखान'
Hata Saawan Ki Ghata !
Kiska Birthday hai,sabko hai pata !
Happy Birthday @BeingSalmanKhan . pic.twitter.com/LtjXjWLdRH
Chapati k Saath Khaate Sab Bhaaji Hai
Sabse Best tweet karne wala or koi nai
Apna Viru Paaji Hai@virendersehwag @BeingSalmanKhan
Hata Saawan Ki Ghata !
Kiska Birthday hai,sabko hai pata !
Happy Birthday @BeingSalmanKhan . pic.twitter.com/LtjXjWLdRH
@virendersehwag @BeingSalmanKhan Wah Wah Viru paa jee! Pehle bhi dilo pe raaj karte thhe, Aaj phir se bindaas birthday wish se️jeet liye!
Tags:
खेल