भास्कर संवाददाता को मातृशोक


पोहरी। किसी ने सच ही कहा है माँ का ह्रदय फूलो कि तरह कोमल होता है ।  ऐसे ही कोमल ह्रदय की माँ को पूरा परिवार प्यार से भाभी कहकर पुकारता था। बच्चों का रुदन देखा नही गया। बार बार कह रहे भाभी कभी नही आएँगी हमे छोड़कर चली गई। आंसू रुकने का नाम नही ले रहे थे।
जिले के पोहरी अनुविभाग में दैनिक भास्कर समाचार पत्र के संवाददाता प्रदीप गुप्ता भैया जी की माता जी सावित्री देवी उम्र 80 वर्ष का देहांत हो गया है। 

उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम पोहरी में ही किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में ग्राम के गणमान्य नागरिक समाजसेवी एवं पत्रकार गण शामिल हुए।  वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। निधन हो गया है। इसपर पोहरी नगर में शोक की लहर दौड़ गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post