सीबीएसई परिणाम घोषित- १० वी में कोलारस के धनंजय ने 100 % अंक प्राप्त किये ,मिली बधाइयाँ


शिवपुरी। सीबीएसई के आज घोषिंत दसवी क्लास के रिजल्ट में जिले  में   क्षेत्र के के पी एस  स्कूल  के  छात्र धनंजय भार्गव श्रीमती सुमन देवेंद्र भार्गव के पुत्र   ने  100 प्रतिशत अंक आए हैं। धनंजय की  इस उपलब्धि से उसके घर में खुशी का महौल है।

जानकारी के अनुसार आज सीबीएसई के घोषित दसवीं क्लास के रिजल्ट में कोलारस पब्लिक स्कूल  के छात्र का  प्रतिशत 100 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल और पैरेटंस का नाम रोशन किया है।
केंद्रीय माध्यमिक विधालय शिक्षा बोर्ड नई  दिल्ली द्वारा घोषित हाईस्कूल परीक्षा परिणाम बोर्ड सूचि में धनंजय भार्गव ने 10  c  g .p .a  100 % अंक बिना अपग्रेडेड ग्रेड के प्राप्त किये है | इनका समस्त विषय में asl    a ग्रेड उच्त्तम रहा है |ये के पी एस कोलारस के आरम्भ से ही मेरिट होल्डर छात्र रहे है |
इनकी is उपलब्धि पर  विधायक कोलारस राम सिंह यादव एस डी एम्    कोलारस  जन प्रतिनिधि एवं इष्ट मित्रो  प्रकाश नारायण भार्गव ,ब्रजेश तोमर ,दुर्गेश गुप्ता पदम् चंद्र गोयल (शिक्षक ) ने बधाई देकर उज्ज्ज्वल भविष्य की कामना की है 

Post a Comment

Previous Post Next Post