बी पी एम् जय हिन्द मिशन के तत्वाधान में वीरांगना के स्मरण में 17 जून को शिवपुरी से निकाली मशाल यात्रा 1 8 जून को झांसी पहुंचकर , महारानी लक्ष्मीबाई को २१ तोपों के साथ सलामी देकर श्रध्दा सुमन अर्पित किये !
दुर्गेश गुप्ता /-शिवपुरी -सभी देश प्रेमियों के सहयोग से बी पी एम् जय हिन्द मिशन के अध्यक्ष श्री वही. एस. मौर्य जेलर (सागर ) द्वारा गत वर्ष के भाँति इस वर्ष भी वीरांगना झाँसी की रानी महारानी लक्ष्मी बाई की याद में 161 वे बलिदान दिवस पर पैदल मशाल यात्रा का आयोजन किया गया !
यह यात्रा सर्व प्रथम क्रांति वीर तात्या टोपे की समाधी स्थल से एस पी श्री सुनील कुमार पांडे, राज्य मंत्री श्री राजू बाथम , पोहरी विधायक श्री प्रहलाद भारती, स्वतंत्र संग्राम सेनानी श्री प्रेम नारायण नागर, म प्र पत्रकार संघ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ब्रजेश सिंह तोमर ,बजरंग दल से विनोद पुरी गोस्वामी , ने सर्व प्रथम तात्या की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर नमन किया इसके बाद सभी ने घोड़े पर सवार प्रतीकात्मक रूप से बनी रानी लक्ष्मी बाई की इस मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शिवपुरी से झाँसी के लिए रवाना किया गया !
इस यात्रा में शामिल होने के लिए कैलाश मानसरोवर मुक्ति आंदोलन के पदाधिकारी दिल्ली ,गुजरात , हरियाणा , उत्तर प्रदेश से श्री राकेश नरवर ,श्रीमती नमामि पंड्या ,अनंत पंड्या ,नानू भाई डाखरा,प्रभा गुप्ता ,संजीव कौशिक , रघुवीर सिंह जडेजा ,धर्मेंद्र कौशिक ,मोहन शर्मा कौशलेन्द्र , यह मशाल यात्रा तात्या टोपे समाधी स्थल से होकर , अस्पताल चौराहा ,कस्टम गेट ,सदर बाजार ,माधव चौक ,गुरुद्वारा ,झाँसी तिराहा होते हुए , करेरा , दिनारा , झांसी के लिए रवाना हुई ! शहर में जगह जगह मशाल यात्रा का स्वागत किया गया !
जिसमे माधव चौक पर प्रेम स्वीटस ,गुरूद्वारे पर शिक्षाविद मधुसूदन चौबे ,सावरकर पार्क के पास सेसई मिष्ठान भंडार ,हवाई पट्टी रोड पर गुड्डू खान ने व् सुरवाया पर पप्पू गुर्जर होटल पर यात्रियों ने भोजन किया! इसी के साथ परमार होटल ,पर यात्रा का स्वागत हुआ , इस यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रतिनिधि मण्डल में उपाध्यक्ष आदित्य शिवपुरी, अवधेश सक्सेना दुर्गेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू, राजू (ग्वाल)यादव, लल्ला पहलवान ,हिमांशु, उम्मेद सिंह झा, सुल्तान, विजय परिहार, कन्हैया कुशवाह सहित बीपीएम जयहिंद मिशन के सदस्यगण सहभागी होंगें।
करैरा में हुआ मशाल यात्रा का जोशीला स्वागत
17 जून को यह यात्रा करेरा राम मंदिर आई टी वी पी पहुंचने पर करेरा उप जेलर श्री दिलीप नायक द्वारा समारोह पूर्वक स्वागत किया गया ! स्वागत के बाद यात्रा मुख्या समारोह स्थल अमर शहीद मंगल पांडे स्मारक पहुंची जहाँ मशाल यात्रा के लिए करेरा नागर के गणमान्य नागरिक करैरा SDM , वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी श्री सतीश श्रीवास्तव ,श्री युगल किशोर शर्मा , श्री प्रमोद भारती श्री संतोष दद्दा श्री घनश्याम योगी श्री ओम प्रकाश दुबे श्री श्रीनिवास तिवारी श्री संजय गुप्ता आप सभी के द्वारा मशाल यात्रा का भव्य स्वागत किया। ,अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे !दूसरे दिन 18 जून को मशाल यात्रा ने करैरा से झांसी के लिए प्रस्थान किया !
दिनारा रेस्ट हाउस पर बजरंग दल के विनोद पुरी गोस्वामी ,रानू गुप्ता व् उनके साथियो ने साथ मिलकर पैदल मशाल यात्रा का स्वागत किया गया! रास्तें में ही आशीर्वाद होटल पर भी स्वागत किया गया ! इसके बाद करीब ५ बजे झाँसी में प्रवेश होने पर झाँसी मेयर श्रीमती किरण राजू बुक सेलर , व् मनीष शुक्ला द्वारा होटल हाइवे पर ठहरने की व्यवस्था रखी गई थी ,वहां पर ही सभी यात्रियों ने भोजन किया! इसके उपरांत झाँसी नगर में यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ और ठीक ७ बजे मशाल यात्रा अपने मुख्य स्थान महारानी लक्ष्मीबाई स्मारक पर पहुंची ! वहा पर सर्व प्रथम झाँसी की महापौर श्रीमति किरन राजू बुकसेलर ने मशाल को अपने हाथो में लिया! और 21 तोपों की सलामी के बीच और सभी ने श्रदासुमन अर्पित किये !
देश भक्ति के नारे लगाए ,,महारानी लक्ष्मीबाई अमर रहे ,,, रानी तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान,,,
आदि नारे लगाए ! शिवपुरी के जांबाज कलाकारों में रैली प्रभारी लल्ला पहलवान , तोप संचालक गणेश ओझा ,सुखवीर सिंह कुशवाह , द्वारा हैरतअंगेज कारनामे दिखाए , झाँसी महापौर कमिश्नर ,कलेक्टर द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया बी पी एम् जय हिन्द मिशन द्वारा शहीदों की शहादत को अनवरत याद करते हुए मशाल यात्रा जैसे महान कार्यो से हमारी युवा पीढ़ी में सन्देश जायेगा की किस तरह से हमारे वीर सपूतो ने अपने प्राणो को न्योछावर कर स्वतंत्रता हासिल की ! मशाल यात्रा को सराहा गया !शिवपुरी के जांबांज खिलाड़ियों के लिए कैलाश मानसरोवर के पदाधिकारी व् महापौर ,कमिश्नर ,कलेक्टर ने भी नगद राशि देकर सम्मानित किया ! नन्ने मुन्ने छोटे छोटे बच्चो ने भी राष्ट्र गीतों की धुन पर नांच गाने किये और सभी का मन मोह लिया !
पैदल मशाल यात्रा लेकर आये सभी यात्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ! कार्यक्रम के अंत महापौर ने सभी का आभार प्रकट किया !
Tags:
शिवपुरी