झाँसी नगर निगम महापौर श्रीमति किरन राजू बुकसेलर
अमर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर 18 जून को शिवपुरी से झांसी पहुंचेगी पैदल मशाल यात्रा
शिवपुरी:
अमर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर 18 जून को शिवपुरी से झांसी पहुंचेगी पैदल मशाल यात्रा
प्रतिवर्ष की भातीं इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था बी.पी. एम जय हिंद मिशन के अध्यक्ष व्ही , एस मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य के संयुक्त तत्वाधान में पैदल मसाल यात्रा 18 जून को शिवपुरी से झांसी की ऒर निकलेगी , आयोजन की तैय्यारियों को लेकर गत दिवस संस्था का एक प्रतिनिधि मंडल में शामिल उपाध्यक्ष आदित्य शिवपुरी , www.samaykhabar.com से पत्रकार दुर्गेश गुप्ता , मीडिया प्रभारी मणिकांत शर्मा , राजू (ग्वाल) यादव , सहयोगी लल्ला पहलवान झांसी पहुंचे , झांसी नगर निगम कार्यालय में महापौर श्रीमती किरण राजू , बुक सेलर से कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कई बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा की गयी , जिसमे यात्रा का भव्य स्वागत झांसी नगर प्रवेश पर नगर निगम झांसी द्वारा किया जायेगा ,शिवपुरी से इस मशाल यात्रा को तात्या टोपे समाधि स्थल से कलेक्टर , एस पी एवं अतिथिओ द्वारा 17 जून को सुबह 8 बजे हरी झंडी देकर तात्या टोपे समाधी स्थल से रवाना किया जायेगा करेरा में मंगल पांडेय प्रतिमा स्थल पर राष्ट्रगान की सुन्दर प्रस्तुति देंगे जेलर दिलीप नायक
करेरा नगर में प्रवेश करने पर कई जगह होगा पैदल मसाल यात्रा का भव्य स्वागत , जहाँ शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा स्थल पर कई हैरतअंगेज कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा , मंगल पांडेय प्रतिमा स्थल पर करेरा जेलर श्री दिलीप नायक जो कि माँ नर्मदा यात्रा पर सुन्दर गीत की प्रस्तुति दे चुके है उनकी सुरीली आवाज में 17 जून को अमर शहीदों को समर्पित राष्ट्रगीतो की सुन्दर प्रस्तुति होगी,
संस्था के सहयोगी श्री वीनस गोयल द्वारा आयोजन की व्यवस्था की जाएगी करेरा में भोजन एवं रात्रि विश्राम होगा, 18 जून को मसाल यात्रा झांसी पहुंचेगी
Tags:
शिवपुरी