आवास् बनाने का झांसा देकर ठेकेदार ने गरीब आदिवासियो से हड़पे 2 लाख 80 हजार रूपये



 पोहरी । शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील के ग्राम पंचयात उपसिल के ग्राम कोलापुर में प्राधान मंत्री आबास निर्माण के लिए थेकेदार मनीराम जाटब द्वारा एडवांस राशि लेकर आबास निर्माण नही किया गया
अदिबसियो से देकेदार ने आबास  बनबाने के कहकर पैसे ले लिये गए और कोई काम नही किया ठेकेदार से गरीब अदिबसियो  कन्ना पुत्र जगनु आदिबासि -बलराम पुत्र पीतम आदिबासि  -महेश पुत्र ख़याली आदिबासि -परमाल पुत्र नब्बू आदिबासि - रघुबीर पुत्र सरबन आदिबासि ने आबास  बनबाने के लिए एडबंस दिया और  जिस पर ठेकेदार के द्वारा कोई काम नही किया गया तीन माह तक जब कोई काम नही किया तो गरीब आदिबासी ढेकेदार के पास गए तो ढेकेदार ने ऊन्हे प्रताड़ित कर बहा से भगा दिया गया जिस पर गरीब अदिबसियो ने थाना प्रभारी को    आवेदन दिया जिस पर थाना प्रभारी ने जल्द कार्यबाहि करने को कहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post