आमिर खान ली फिल्म दंगल ने बाहुबली को दिया धोबी पछाड़ , बाहुबली 2 से ज्यादा हुई कमाई
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बना चुकी है. अब इस फिल्म ने दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड कायम किया है. यह पहली भारतीय फिल्म है, जिसने दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह रिकॉर्ड स्थापित करते ही आमिर खान की फिल्म 'दंगल' 2016 की दुनिया भर की 30वीं सबसे हिट फिल्म बन गई है.
इसके पहले आमिर खान की 'पीके' ने चीन में 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दिलचस्प बात यह है कि 'दंगल' ने भारत में 387.38 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया था.
चीन में रिलीज होने वाली आमिर की पहली फिल्म थी '3 इडियट्स' जिसने वहां बॉलीवुड फिल्मों का मार्केट खोला और ताबड़तोड़ कमाई. फिल्म ने वहां 2.25 मिलियन यानि कि लगभग 15 करोड़ की कमाई की थी.
भारत से ज्यादा चीन में लोगों को पसंद आई 'दंगल'
इसके बाद आई 'धूम 3' जो चीन में कमाने वाली सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनी. फिल्म ने '3 इडियट्स' से 40 प्रतिशत ज्यादा कमाया और 3.15 मिलियन की कमाई की.
Tags:
मूवी मसाला