शिवपुरी नगरपालिका में एक और घोटाला, फूल वालों को बिना टेंडर जारी किये ,दिए 9 लाख


नगरपालिका में फिर आया एक ओर घपला सामने ;बिना टेंडर और स्वीकृति के नगर पालिका ने करा दिया फूल वालों के लिए टीनशैड निर्माण कार्य। दिए ९ लाख


शिवपुरी। नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह पर तमाम तरह के आरोप पहले भी लगते रहे है और फिर आज एक मामला सामने आया है जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाहा ने सजातीय भाइयों फूल  मालाओं वालो  के लिए एक टीनशेड बिना स्वीकृति,बिना टेंडर,बिना वर्कऑर्डर,बिना विज्ञप्ति के
निमार्ण कार्य करवा दिया जिसके पानी का डाल पीछे पार्क की ओर कर दिया गया है।वही अपुष्ट सूत्रों की माने तो इस खेल में नपा का एक जनप्रतिनिधि का पुत्र शामिल है जो इस तरह के कामो में पहले भी संलिप्त था जो टीनशेड  ए बी रोड पर सरेआम अतिक्रमण की श्रेणी में आता है वही प्रशासन अतिक्रमण हटाने में तमाम तरह की परेशानी उठाती है लेकिन अब प्रशासन को इस ओर ध्यान देनी की आवाश्यकता है नपा अध्यक्ष के द्वारा कराए कार्य की अन्य लोगो ने काफी निंन्दा की है और उनमें रोष भी है

Post a Comment

Previous Post Next Post