हितेश जैन पोहरी बैराड़। शिबपुरी जिले के बैराड़ तहसील के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम ककरौआ के पास एक युवक को बस रोकना उस समय मंहगा पड़ गया जब अनियंत्रित बस युवक को ही रौंदती चली गई। इस युवक को तत्काल उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र बैराड़ ले गये।
जहां से डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालात को देखते हुए जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां युवक ने जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मलखान पुत्र पूरन परिहार ककरौआ की पुलिया के पास बस को रोक रहा था उसी दौरान चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए पूरन को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मलखान को पहले बैराड अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे शिवपुरी भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Tags:
बैराड़