शिवपुरी- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीदों की शहादात को स्मृति में संजोए रखने के लिए समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन अध्यक्ष व्ही.एस.मौर्य व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती माया मौर्य के संयुक्त तत्वाधान में रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर पैदल मशाल यात्रा शिवपुरी से झांसी के लिए निकाली गई।
इस पैदल मशाल यात्रा को राज्यमंत्री राजू बाथम, विधायक प्रहलाद भारती, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण नागर, एसडीओ अवधेश सक्सैना, मप्र पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश सिंह पत्रकार, सेवाभावी रामप्रकाश शर्मा, बजरंगदल से विनोदपुरी गोस्वामी ने सर्वप्रथम अमरशहीद तात्याटोपे को नमन किया तत्पश्चात शहीदों की शहादत पर ओजस्वीपूर्ण उद्बोधन कार्यक्रम के मंचासीन अतिथियो द्वारा दिए गए।
इसके बाद सभी अतिथियों ने घोड़े पर सवार प्रतीकात्मक रूप से बनी रानी लक्ष्मीबाई की इस पैदल मशाल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रतिनिधि मण्डल में उपाध्यक्ष आदित्य शिवपुरी, दुर्गेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू, राजू (ग्वाल)यादव, हिमांशु, सुल्तान, विजय परिहार, कन्हैया कुशवाह सहित बीपीएम जयहिंद मिशन के सदस्यगण सहभागी होंगें।
नगर में निकली मशाल यात्रा का हुआ जगह-जगह स्वागत
नगर में निकली पैदल मशाल यात्रा तात्याटोपे समाधि स्थल से होकर अस्पताल चौराहे, कष्टमगेट, सदर बाजार होते हुए माधवचौक, गुरूद्वारा, झांसी तिराहा होते हुए झांसी रोड़ होकर निकली। इस पैदल मशाल यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया जिसमें माधवचौक पर प्रेम स्वीट्टस द्वारा, गुरूद्वारा पर शिक्षाविद् मधुसूदर चौबे, वीर सावरकर पार्क के समीप सेसई मिष्ठान भण्डार पर स्वल्पाहार से स्वागत, झांसी तिराहा पर बजरंग दल द्वारा, इसके बाद सुरवाया पर सभी मशाल यात्रा में शामिल प्रतिभागियों के लिए होटल संचालक पप्पू गुर्जर द्वारा भोजन कराया गया। इसके अलावा यात्रा का सुरवाया, सिरसौद और करैरा में भी स्वागत किया गया।
Tags:
शिवपुरी