हितेश जैन पोहरी । जिला कलेक्टर श्री राठी ने पोहरी के ग्रामों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत निर्मित किए गए आवासों का अवलोकन कर हितग्राहियों से चर्चा कर आवास निर्माण हेतु मिलने वाली राशि की जानकारी ली और आवास शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए।
श्री राठी ने गांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाला खाद्यान्न, हितग्राहियों को मिलने वाली विभिन्न सामाजिक पेंशन आदि की जानकारी ली। मडख़ेड़ा ग्राम में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर बच्चों से चर्चा की और आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता और सहायिका को निर्देश दिए कि बच्चों को प्रदान की जा रही दाल की गुणवत्ता में सुधार लाए और मेन्यू के अनुसार भोजन का वितरण करें। सुधार न लाने की स्थिति में संबंधित स्वसहायता समूह के विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होनें अपने भ्रमण में ग्राम देहदे में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर बच्चे उपलब्ध न होने पर सहायिका एवं स्वसहायता समूह के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Tags:
पोहरी