स्व.बीरो बाई स्मृति में आयोजित हुआ नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर, सैकड़ो मरीज लाभान्वित
शिवपुरी-बीमारी चाहे कोई भी हो ऐसे में मरीज को उसकी बीमारी के उपचार में किया जाने वाला कार्य ही सही अर्थों में अनुकरणीय सेवा कार्य है आज कई प्रकार के रोगों में अब दंत रोग भी बड़ी बीमारी बनता जा रहा है नियमित चिकित्सक से सलाह नहीं लेना भी इसका एक कारण है इसलिए चिकित्सक से सलाह लें, समय-समय पर आयोजित होने वाले शिविरों का लाभ लें, यदि ऐसा किया गया तो निश्चित रूप से मनुष्य स्वस्थ शरीर प्राप्त कर सकेगा। उक्त उद्गार प्रकट किए मछुआ कल्याण बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) राजू बाथम ने
जो स्थानीय संजीवनी क्लीनिक ग्वालियर वायपास पर बीपीएम जयङ्क्षहंद मिशन एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में स्व.बीरो बाई स्मृति में आयेजित नि:शुल्क दंत शिविर कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् मधुसूदन चौबे रहे जबकि शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता चार बार राष्ट्रपति पुरूस्कार से अलंकृत जेलर व्ही.एस.मौर्य ने की व श्रीमती माया मौर्य अध्यक्षा संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट मंचासीन थे। सर्वप्रथम अतिथिद्वयों द्वारा स्व.बीरो बाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात संजीवनी क्लीनिक के संचालक डॉ.कपिल मौर्य द्वारा शिविर में आने वाले मरीजो का उपचार किया गया। शिविर में एक सैकड़ा से अधिक मरीजो ने पंजीयन कराया और इस शिविर के माध्यम से अपने दांतो का उपचार कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर के दौरान कई मरीजो को दांत संबंधी सुरक्षा, कारण व उपायों की भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई व कई मरीजों के दांतो की सफाई, दाढ़ निकालना सहित अन्य कई प्रकार के रोगों का उपचार भी शिविर में किया गया। शिविर में विशेष रूप से एसडीओ अवधेश सक्सैना, दुर्गेश गुप्ता, श्रीमती करूणा मौर्य, मीडिया से राजू (ग्वाल)यादव, मणिकांत शर्मा, रशीद खान, कन्हैया कुशवाह, विजय परिहार, उम्मेद झा आदि सहित अन्य दंत रोग से पीडि़त मरीज मौजूद थे।
इस न्यूज़ को अपने मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें। आपकी सुविधा के लिए शेयर बटन्स नीचे दिए गए हैं।
हिंदी न्यूज़ से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। https://www.facebook.com/samay.khabar/
Tags:
शिवपुरी