नवग्रह मंदिर के पुजारी को पूजा नहीं करने देते ,भक्तो से करते है अभद्रता

शिवपुरी। शहर के नवग्रह मंदिर के पुजारी ने मंगलवार को आवेदन देकर गुहार लगाई कि उसे मंदिर में पूजा नहीं करने दी जा रही। आवेदक मनीष शर्मा ने कहा कि उसे मंदिर में पूजा करने से कमलागंज निवासी घनश्याम शर्मा रोक रहे हैं। मंदिर आने वाले भक्तों से अभद्रता भी करते हैं। मनीष ने बताया कि उसे मंत्री यशोधरा के कहने पर एसडीएम की ओर से नवग्रह मंदिर की पूजा के लिए नियुक्त किया गया है, लेकिन उसका दायित्व निभाने से रोका जा रहा है। मनीष ने यह भी लिखा कि उससे पहले उसके पिताजी भी नवग्रह मंदिर के पुजारी थे जिनकी आकस्मिक मौत हो गई थी, उसके बाद से वह खुद मंदिर में पूजा कर रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post