खबर का असर -पोहरी में सीएमएचओ ने की झोलाछाप डॉ पर कार्यवाही, मचा हड़कंप


सीएमएचओ ने की झोलाछाप डॉ पर कार्यवाही मचा हड़कंप 


सालो से जमा रखी थी अपनी दुकाने


पोहरी । १० जून को  समय खबर. कॉम में खबर प्रसारित की गई थी !        , ,पोहरी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रही है झोला छाप डॉक्टरों की दुकाने ,,  खबर का असर हुआ और झोला छाप डॉ में   हड़कंप मच गया और  पोहरी कस्बे में प्रशासन स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इस दौरान एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर गंभीर अनियमितता पाई गई। जिस पर केस बनाया गया।शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में कल सीएमएचओ सहित स्वास्थ बिभाग की टीम ने पोहरी में बिना नाम की दुकान में झोलाछाप डॉ पर कार्यवाही कर उसकी दुकान को सील कर दिया एवं एक मेडिकल स्टोर जो अंसारी मेडिकल स्टोर पर भी कार्यवाही की यह मेडिकल स्टोर के कागज जमा करने तक इस मेडिकल स्टोर को बंद रखा जायेगा।  पोहरी में काफी दिनों से झोला छाप डॉक्टरों ने अपना डेरा डाल रखा है ! इन झोला छाप डॉक्टरों द्वारा  कई मरीजों  की जान से खिलबाड़  किया जा रहा था  पोहरी में झोला छाप डॉक्टर अशोक कनेरिया धाकड़ पर कार्यवाही की गई ! SAMAYKHABAR .COM  से हुई बातचीत में  सीएमएचओ श्री सगर  ने  बताया  दो जगह कार्यवाही कर  सील्ड कर दिया गया है !ये कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी रहेगा !

Post a Comment

Previous Post Next Post