शिवपुरी -आज हम बात करेंगे रक्तदान के बारे में. रक्तदान मंगलम संस्था शिवपुरी म प्र द्वारा कई वर्षो से रक्तदान किया जा रहा है | शिविरो के माध्यम से भी निरंतर रक्तदान करते आ रही है | रक्तदाताओ का कारवा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा रहा है| जिसमे मुख्य भूमिका निभा रहे है , समाज सेवी मंगलम संस्था के डारेक्टर डॉ अजय खेमरिया जी डॉ शैलेन्द्र गुप्ता जी भरत अग्रवाल जी पत्रकार अशोक कोचेटा जी आप सभी के साथ अशोक अग्रवाल जी ब्रजेश तोमर जी अनिल अग्रवाल जी इन सभी के मार्ग दर्शन में शहर के युवा कुक्कू भाई कबीर ,अमित खंडेलवाल, अजय शर्मा ,पवन भार्गव ,उमेश शर्मा ,हरिओम अग्रवाल ,आशुतोष शर्मा , अमित गोयल ,आशीष जैन ,दिवाकर शर्मा, शशांक चौहान , कपिल मिश्रा ,सौरभ अग्रवाल ,रिशु श्रीवास्तव ,,नारी शक्ति भी महान है शालू गोस्वामी जी पूनम पुरोहित और वह सभी रक्तवीर जो व्हाट्सप्प ग्रुप मंगलम १ व मंगलम ग्रुप २ के सभी साथी अपनी विशेष भूमिका निर्वाह कर रहे है उन सभी के माध्यम से अभी तक ऐसा कभी भी नहीं हुआ की जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता हुई हो और वह पूरी नहीं हो पाई हो , चाहे वह दिल्ली ,ग्वालियर या कही से भी रक्त की मांग आई हो, किसी के भी जीवन को बचाने के लिए, रक्त की मांग आते ही ग्रुप के सभी साथी अपने अपने प्रयास में लगजाते है| मंगलम ब्लड ग्रुप द्वारा समय समय पर वरिष्ठजनो द्वारा रक्तदाताओ का सम्मान भी कराया जाता है जिससे रक्तवीर हमेशा ही ऊर्जा से भरे रहते है और पुरे उत्साह के साथ ही ,रक्तदान है ,जीवनदान जैसे महान कार्य के लिए हमेशा एक दूसरे को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करते है यहां तक की एक डोनर साथी ने तो नाई की दुकान पर कटिंग कराते वक्त किसी जरूरतमंद की ब्लड की डिमांड आई तो उन्होंने कटिंग दुकानदार को बताया और प्रेरित किया वह ख़ुशी ख़ुशी रक्तदान करने पहुंच गया और चंद समय के अंदर ही रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद की गई | यह पुण्य कार्य कराने में मंगलम ब्लड ग्रुप शिवपुरी का विशेष योगदान है
मंगलम ग्रुप साथियो द्वारा रक्तदान से सम्बंधित जानकारी चाही गई है ,तो हम प्रयास करेंगे आप तक उचित जानकारी पहुंचाने का|
कई कारणों से इन दिनों रक्तदान जरूरी होता जा रहा है, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि रक्त देने से जरूरत मंद लोगों को जीवन दान मिलता है, बल्कि रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते हैं।
रक्त में कई जीवनरक्षक तत्व होते हैं जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों व चोटों को ठीक करने में मददगार होते हैं। कई लोगों के लिये रक्तदाता उनकी लाइफलाइन होते हैं। रक्तदान करने से किसी के जीवन को करीब से छूने का सुंदर अनुभव प्राप्त होता है। यह वो अनुभव है, जो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।
चलिये अब बात करते हैं उन लाभों की जो हमें रक्तदान से मिलते हैं।
1. नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और रक्तदाता को हृदय आघात से दूर रखता है।
2. इससे रक्तदाता व्यक्ति को विभिन्न अंगों में कैंसर के रिस्क से दूर रखता है।
3. यह कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और रक्तचाप को नियंत्रित करता है।
4. इससे ज्यादा कैलोरी और वसा को बर्न होता है, और पूरे शरीर को फिट रखता है।
5. रक्तदान करने से न केवल किसी व्यक्ति का जीवन बचता है, बल्कि रक्तदाता में नई कोशिकओं का सृजन करता है।
6. इससे आयरन का स्तर नियंत्रित करता है, जिससे रक्त को गाढ़ा बनाता है और उसमें फ्री रेडिकल डैमेज बढ़ता है।
रक्तदान करने से, तमाम लोगों का जीवन बचाया जा सकता है और उन लोगों को जीने की उम्मीद मिलती है, जो उम्मीद खो चुके होते हैं।
वीडियो देखिये और जानिए रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में ?
अगर आपको रक्तदान से सम्बंधित जानकारी उपयोगी और अच्छी लगी तो शेयर करना न भूले | ,
हम आगे भी आपको रक्तदान से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराते रहेंगे - आपका मित्र दुर्गेश गुप्ता , धन्यबाद
-वीडियो देखे रक्तदान के फायदे -
-वीडियो देखे रक्तदान के फायदे -
Tags:
शिवपुरी