पाकिस्तान की तरफ से फोन करने वाला शख्स बोल रहा है कि हमारे ट्रेंड लड़के (आतंकी) दिल्ली समेत भारत के कई शहरों में मौजूद हैं. वह सही वक्त पर हमला करेंगे. उनके पास हथियार पहुंचा दिए गए हैं. सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय की मीटिंग में यह इनपुट दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत कई एजेंसियों से शेयर किया गया है.
इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में होने वाली बातचीत को इंटरसेप्ट किया है. इस बातचीत में पाकिस्तान की ओर से उनके लड़कों (आतंकियों) के दिल्ली समेत कई राज्यों में होने की बात कही जा रही है.
एजेंसियों ने जो बातचीत इंटरसेप्ट की उसमें, आतंकियों के बीच सरहद पर भारतीय सेना की कार्रवाई की बौखलाहट साफ सुनाई दे रही है. बातचीत में देश के बड़े शहरों में 26/11 जैसे हमले करने की बात कही जा रही है.
फिलहाल इस इनपुट के बाद खुफिया एजेंसियां खासा सतर्क हो गई हैं. स्पेशल सेल दिल्ली में मौजूद जम्मू-कश्मीर के युवकों समेत तमाम संदिग्धों की जांच में जुट गई है. वहीं अन्य राज्यों (जिनका बातचीत में जिक्र किया गया है) में भी इंटेलिजेंस एजेंसियां अपनी नजर बनाए हुए हैं.
from -