हितेश जैन पोहरी । शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में इन दिनों बीमारियो का प्रकोप फेल रहा है और लोग बीमार हो रहे है ऐसे में स्थानीय प्रशासन इन झोलाछापो पर कोई कार्यवाही नही हो रही है
पोहरी में दर्जनों की संख्या में लोगो ने झोलाछापो ने डॉक्टरों की दुकाने निकाल ली है जो इन दिनों मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे है ऐसे में 5 किलो मीटर दूर बना समुदायक स्वास्थ केन्द्र पर लोगो को जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और समुदायक स्वास्थ केंद्र पर सही इलाज नही मिलने के कारण मज़बूरी में मरीजों को झोलाछाप डॉक्टर पर जाने पर मजबूर है
पोहरी क्षेत्र एक आदिवासी क्षेत्र है वही इन दिनों कड़ाके की गर्मी और मच्छरों के कारण आयेदिन प्रत्येक घर में बीमारी फेल रही है ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रसाशन द्वारा मच्छरो के प्रकोप से बचने के लिए न कोई लार्वा नस्ट करने के लिए कोई समुचित उपाय किया है और न ही कोई जागरूकता अभियान चला रहें है इन कारणो के चलते लोग 5 किलो मीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र होने के कारण मजबूरन झोलाछाप ड्रॉक्टर के पास जाकर इलाज करा रहे है
दिखाबे के रूप में होती हे छिटपुट कार्यवाई
स्थानीय लोगो का मानना यह है की इन झोलाछापो पर प्रसाशन द्वारा छिटपुट कार्यवाही की जाती है आजतक किसी भी झोलाछाप डॉ पर बड़ी कार्यवाही नही की गई है पोहरी से लगे कई गावों में उपस्वास्थ केन्द्र न होने के कारन गांव के मरीजो को मज़बूरी में झोलाचपो डॉ से इलाज करवाना पड़ता है वही आदिवासी बहुमूल्य इलाका छर्च बिलौआ गलथुनि परीछा आदि गाँव में झोला छाप डॉक्टरों ने अपना डेरा डाल रखा हे लोगो का मानना यह हे की अधिकारियों की मिलीभगत से झोला छाप डॉक्टर बर्षो से अपना डेरा डाले हुए है ओर यह झोलाछाप डॉक्टर कई मरीजो की जान से खिलबाड़ कर चुके हे लेकिन प्रसासनिक अधिकारियो ने आज तक झोला छाप डॉक्टरों पर कोई बड़ी कार्यबाई नही की गई हे
क्या कहते है अधिकारी
मामला संज्ञान में आया है
झोलाछाप ड्रोक्टरो पर कार्यवाही चल रही है जल्द ही पोहरी क्षेत्र में कार्यवाही की जायेगी।
सीएमएचओ शिवपुरी
Tags:
पोहरी