हितेश जैन पोहरी बैराड़। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के कालामढ़ कस्बे में निवासरत एक युवती ने एक मनचले पर मामला दर्ज कराया है। उक्त मनचला आए दिन किशोरी का पीछा करता था और युवती को देखकर अशलील इशारे करता था। इस बात की शिकायत युवती ने बैराड़ थाने में की।
जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। राजबती पुत्री रामसिंह कडेरा उम्र 19 वर्ष परिवर्तित नाम अपने घर से कही भी जाती तो घर के पास में ही निवासरत मनचला राजेन्द्र राठौर आए दिन युवकी का पीछा करता और युवती को देखकर अशलील इशारे करता। कल तो हद तब हो गई जब युवती शौच के लिए जा रही थी। तभी आरोपी आया और कहने लगा कि मेरे साथ मेरी पटरिया में चल। जिस पर युवती भाग कर अपने घर पहुंची और पूरा घटनाक्रम अपने परिजनों को बताया। परिजन उक्त युवती को लेकर बैराड़ थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने उक्त आरोपी पर धारा 354 डी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार बताया गया है।
Tags:
बैराड़