*विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिये भाजपा देगी ज्ञापन*
*थाने में आग लगा दो भड़काऊ आदेश दिया था विधायक ने जनता एवं कार्यकर्ताओ को*
आज करैरा में भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता करैरा विधायक के खिलाफ मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश सोनी के नेतृत्व में सड़कों पर उतरेंगे । जिसमे करैरा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की माँग की जायेगी । भाजपाईओ का कहना है एक ओर मध्यप्रदेश में किसानो का इस्तेमाल करके इस पार्टी ने सत्ता में आने का गंदा खेल रचा इसमें यह कामयाब नही हो पाये । तो अब प्रशासनिक अमलो के खिलाफ कार्यकताओ एवं जनता को भड़काकर करैरा एवं प्रदेश का माहौल दूषित कर दिया । भाजपाईओ का कहना है करैरा एवं शिवपुरी शांत इलाको में शुमार है फिर भी शांत लोगो को इस तरह भड़काना विधायक पद का दुरूपयोग समान है । करैरा एस डी ओ पी अनुराग सुजानिया एवं एस डी एम के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जायेगा । विधायिका द्वारा थाना प्रभारी से भी अभद्रता की गई है जबकी पुलिस प्रशासन कोंग्रेस के कार्यकर्ता आग से झुलस नही जाये इस प्रयास में पानी डाल रहे थे । लेकिन विधायक के ऐसे स्टेटमेंट से करैरा का माहौल विगड़ सकता था इसलिये करैरा विधायक पर एफआईआर कराने के लिये समस्त भाजपाई ज्ञापन के लिये जायेंगे
*थाने में आग लगा दो भड़काऊ आदेश दिया था विधायक ने जनता एवं कार्यकर्ताओ को*
आज करैरा में भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता करैरा विधायक के खिलाफ मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश सोनी के नेतृत्व में सड़कों पर उतरेंगे । जिसमे करैरा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की माँग की जायेगी । भाजपाईओ का कहना है एक ओर मध्यप्रदेश में किसानो का इस्तेमाल करके इस पार्टी ने सत्ता में आने का गंदा खेल रचा इसमें यह कामयाब नही हो पाये । तो अब प्रशासनिक अमलो के खिलाफ कार्यकताओ एवं जनता को भड़काकर करैरा एवं प्रदेश का माहौल दूषित कर दिया । भाजपाईओ का कहना है करैरा एवं शिवपुरी शांत इलाको में शुमार है फिर भी शांत लोगो को इस तरह भड़काना विधायक पद का दुरूपयोग समान है । करैरा एस डी ओ पी अनुराग सुजानिया एवं एस डी एम के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जायेगा । विधायिका द्वारा थाना प्रभारी से भी अभद्रता की गई है जबकी पुलिस प्रशासन कोंग्रेस के कार्यकर्ता आग से झुलस नही जाये इस प्रयास में पानी डाल रहे थे । लेकिन विधायक के ऐसे स्टेटमेंट से करैरा का माहौल विगड़ सकता था इसलिये करैरा विधायक पर एफआईआर कराने के लिये समस्त भाजपाई ज्ञापन के लिये जायेंगे
Tags:
शिवपुरी