10वीं फेल - पत्नी से कहा , मायके जाओ तुम गांव वाली हो


शादी के डेढ़ महीने बाद ही 10वि  फेल पति ने पत्नी को गांव वाली कहते हुए घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं पत्नी को दोबारा रखने के लिए उसने 10 लाख रुपए और एक कार की मांग कर दी।
महिला थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति समेत अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है।महिला थाना पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय पीड़िता बैरसिया की रहने वाली है। उसकी शादी डेड़ महीने पहले शिव नगर भानपुर निवासी सोमेश साहू से हुई थी। 10वीं फेल सोमेश एक गैरेज में काम करता है। पिता की किराने की दुकान है। दहेज के लिए सोमेश ने पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। करीब डेढ़ महीने तक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने के बाद सोमेश ने पत्नी

Post a Comment

Previous Post Next Post