शिवपुरी -मंगलम ब्लड ग्रुप और दुर्गा वाहिनी की ओर से मंगलम भवन कोतवाली रोड शिवपुरी में रक्तदान जागरूकता का आयोजन २३ जुलाई को किया जायेगा !
शिवपुरी -मंगलम ब्लड ग्रुप और दुर्गा वाहिनी की ओर से मंगलम भवन कोतवाली रोड शिवपुरी में रक्तदान जागरूकता का आयोजन २३ जुलाई को किया जायेगा !
शहर में रक्तदान के लिए अग्रणी रहने वाली समाज सेवी संस्था मंगलम द्वारा
यह कार्यक्रम का आयोजन २३ जुलाई को सुबह 9 बजे रखा जायेगा ! जिसमे दुर्गा वाहिनी के कार्य कर्ताओ द्वारा रक्तदान किया जायेगा ! इसके बाद ठीक 11 बजे नगर के समाज सेवियो एवं रक्तदाताओ का सम्मान किया जायेगा ! रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में बताया जाकर जागरूक किया जायेगा !
शहर के गणमान्य नागरिको से विनम्र अपील की है इस पुण्य कार्य में पधार कर रक्तदाताओ का मनोबल बढ़ाते हुए , कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करे !
Tags:
शिवपुरी