जेल में बंद गैंगस्टर मोबाइल और फेसबुक के जरिए अपने गैंग चला रहे हैं. सभी गैंगस्टर जेल से बाहर लोगों को धमकी दे रहे हैं.
पंजाब में रंजिश के चलते गैंगवार होना कोई नई बात नहीं है. पंजाब के नामी गैंगस्टर विक्की गौंडर की रंजिश उसके राइवल गैंग सुक्खा कहलवां के साथ बहुत पुरानी है. गैंगस्टर विक्की के गैंग और पिछले साल गैंगवार में मारे गए सुक्खा के गैंग के बीच की लड़ाई अभी रुकी नहीं है. हालांकि दोनों ही गैंग के ज्यादातर गैंगस्टर पंजाब की जेलों में बंद हैं. लेकिन जेल में बंद ये सभी गैंगस्टर आराम से मोबाइल और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं.
जेल में बैठे-बैठे ही ये लोग एक दूसरे के गैंग के खिलाफ फेसबुक पोस्ट और पिटाई की वीडियो डाल रहे हैं. फेसबुक और मोबाइल से आरोपी अपने दुश्मनों को खुली धमकी दे रहे हैं. इस मामले में सबसे पहले सुक्खा गैंग ने 2 जुलाई को एक युवक की पिटाई का वीडियो अपलोड किया था. बीती 12 जुलाई को भी इस गैंग ने विक्की गौंडर गैंग के गैंगस्टर की पिटाई का वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था.