भाव पूर्ण श्रद्धांजलि- अपने लहू से लोगो को जीवन दान देने वाले रक्त वीर अमित अब नही रहे

किसी ने सच ही कहा है अगर कुछ अलग करने की चाहत आपके दिल में हो तो कोई भी परिस्थति आपको रोक नहीं सकती ,ऐसे ही एक ग्वालियर के युवा रक्त दाता स्व .अमित खंडेलवाल २४ वर्ष के  थे !    जो अभी तक २३ बार रक्तदान कर कई लोगो की जिंदगी बचा चुके है
  अब हमारे बीच में नहीं रहे है ! शिवपुरी मध्यप्रदेश के रक्त दाताओ ने मिलकर, श्रध्दांजलि सभा का आयोजन कर , श्रध्दापूर्वक श्रध्दांजलि  अर्पित की  ,


शिवपुरी- आज शिवपुरी के रक्तदाताओं ने बैभव म्यूजिक क्लास, विष्णु मंदिर मार्केट पर ग्वालियर के रक्तदाताओं में  स्व. अमित खंडेलवाल कोभावपूर्ण श्रद्धांजलि दी, श्रधांजलि सभा मे रक्तदाता बैभव कुक्कू ने बताया कि अमित खंडेलवाल रक्तदाता के साथ रक्त सेवक भी थे, जिन्होंने जीवन के अंतिम दिन 03 जुलाई को और अंतिम समय में भी प्लेटलेट्स दान की थी, अमित खंडेलवाल अनजान पीड़ित लोगों के लिए फरिश्ता थे एवं निस्वार्थ रक्त सेवक रूप में जाने जाते थे, अमित जी अपनी 24 वर्ष की उम्र में 23 बार रक्तदान कर चुके है ,सभा मे श्रधांजलि देते हुए आशुतोष शर्मा ने कहा ऐसे महान रक्तदाता समाज मे अपनी एक अलग पहचान छोड़ गये है ,रक्तदाताओं ने दो मिनिट का मौन धारण कर रक्तवीर को श्रद्धांजलि दी ,श्रधांजलि देने बालों में शालू गोस्वामी,दीप्ति मित्तल, रजनी करारे,  अमित खण्डेलवाल कपिल मिश्रा, चंदू  महाराज, शशांक चौहान ,अमित श्रीवास्तव, अंकित भार्गव,सोनू कुशवाह, सागर  यादव, सौरभ राठौर,प्रियांशु राय, चिराग जैन, अमन सोनी आदि रक्तदाता उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post