विगत दिवस ( CSC ) COMMON SERVICE CENTER द्वारा GST और प्रधानमंत्री फसल बीमा के साथ साथ csc की डिजिपेय आधार इनेबल्ड पेमेंट के बारे में workshop का आयोजन किया गया जिसमे कलेक्टर श्री तरुण राठी ने सभी csc vle को ज्यादा से ज्यादा लोगो को फसल बीमा से जोड़ने के लिए सम्बोधित किया जिसमे ग्रामीणजन फसल बीमा का लाभ ले और साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिपे की सेवा शुरू करने की बात कही
बैठक में फसल बीमा कंपनी HDFC एग्रो से सौरव त्रिपाठी एवं सुशील तिवारी ने किस तरह से लोगो को बीमा के लिए आवेदन करना है की जानकारी दी एवं csc जिला प्रबंधक DM संतोष कुमार लक्ष्कार ने समस्त सेवाओं के बारे में संबोधित करते हुए जानकारी दी , एवं DC उमेश शर्मा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण साक्षरता योजना (PMGDISHA ) के बारे में csc vle's को जानकरी व उनके लाभ बताये |
Tags:
शिवपुरी