Galaxy Note 8 का खुलासा ,गलती से ट्विटर पर हुआ पोस्ट..


Galaxy Note 8 लॉन्च करने की चर्चाओं के बीच दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने 'गलती से' इस डिवाइस का ट्विटर पर खुलासा कर दिया

सैमसंग ने एक ट्वीट में अपने नए     प्रोसेसर Exynos8895 (Exynos 9 के नाम से मशहूर) को  इसका प्रयोग Galaxy S8 बढ़ावा देते हुए लिखा कि और S8 प्लस में किया गया है.   सैमसंग ने इस डिवाइस की तस्वीर के साथ ट्विट कर कहा, 'करें, वो आप जो करना चाहें. एक्सेनोस आपके लिए उन चीजों को करेगा. एक्सेनोस 8895 के बारे में ज्यादा जानें.' लेकिन इसके साथ दी गई तस्वीर में Galaxy S8 या S8 प्लस की तस्वीर नहीं लगाई गई थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post