अब online चेक करे अपने सैलरी और एरियर्स ,7वे वेतनमान का कैलकुलेटर

7वे वेतन के आयोग में कितना मिलेगा एरियर्स और कितनी बढ़कर मिलेगी वेतन....


देश भर में मध्यप्रदेश और केंद्रीय के लाखो कर्मचारियो के हाथ में सातवा वेतनमान आ  गया है और 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद केंद्र और मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए आने वाले 15 दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं।
 साथ ही एरियर्स की राशि भी किस्तों में दी जाएगी।

7वें वेतन आयोग के लागू होते ही 47 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 52 लाख पेंशनर्स के पैसों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। 7वें वेतन आयोग की वेबसाइट ने इस बार कर्मचारियों के लिए यह जानना और भी आसन कर दिया है कि सेलरी बढ़ जाने के बाद कितना पैसा हाथ में आ रहा है।

बढ़ी हुई सैलरी के कैलकुलेटर के लिए CLICKHERE

Post a Comment

Previous Post Next Post