प्रार्थी शुभम गुप्ता पुत्र श्री अखिलेश गुप्ता निवासी वार्ड नं, 34 राजीव नगर कॉलोनी फिजिकल रोड शिवपुरी के निवासी है गत 3 माह से 7610349744 से प्रार्थी के मोबाइल नंबर 8839495238 एवं 9425765892 पर धमकी भरे फ़ोन आ रहे है एवं प्रार्थी स्टूडेंट होकर अपनी पढ़ाई ठीक ढंग से नही कर पा रहा है पुलिस सुचना दिए हुए 1 माह हो गया है पुलिस ने आस्वाशन दिया है कि इस 7610349744 नंबर के विपरीत कार्यवाही की जायेगी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है
कृपया थाना प्रभारी से निवेदन है है की 7610349744 पर कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें,
Tags:
BREAKING NEWS