इंदौर | तुकोगंज में पुलिस ने बुधवार को सुबह दो युवको को टिकिट ब्लैक करने के आरोप में पकड़ा | दोनों ही मेडिकल व् इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे है
पुलिस के मुताबिक होल्कर स्टेडियम में होने वाले भारत - ऑस्ट्रेलिया के मैच के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई थी। जंजीरवाला चौराहा क्षेत्र में ड्यूटी पर तनात सीएसपी और टीआई ने राहुल मुंडेल निवासी प्रकाशनगर और आशुतोष शर्मा निवासी इमली बाजार को पकड़ा।
आशुतोष के पास 850 रुपए वाला टिकिट था। वह उसे ब्लैक में बेचने की कोशिश कर रहा था। दोनों ने पूछताछ में बताया आशुतोष इंजीनियरिंग और राहुल मेडिकल की पढाई कर रहा है। उसने कतार में लगकर टिकिट खरीदा था।
Tags:
BREAKING NEWS