योगी आदित्यनाथ ने दिया स्तीफा


नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा की सदस्यता से आज त्यागपत्र दे दिया. दोनों नेताओं ने यहां पूर्वाह्न लोकसभा सचिवालय में सचिव डॉ. डी. भल्ला को त्यागपत्र सौंपे.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने इंदौर में मौजूद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से फोन पर बात की. महाजन ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब वह संसद के सदस्य नहीं रहेंगे इसका उन्हें दुख रहेगा लेकिन बड़े राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
इसके लिये वह उन्हें शुभकामनाएं देती हैं. योगी आदित्यनाथ एवं मौर्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए हैं. योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मौर्य ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी

Post a Comment

Previous Post Next Post