महाराष्ट से लौटे ट्रक ड्रायवर परिमाल के कोरोना से सन्दिग्ध होने की सूचना पर पहुँची पुलिस टीम
समय खबर न्यूज़
शिवपुरी -ट्रक ड्रायवर परिमाल सिंह वंशकार 35 वर्ष पुत्र प्रकाश बंसकार निवासी मस्जिद के पास इंदिरा कॉलोनी शिबपुरी के महाराष्ट्र से आने की सूचना उनके पड़ोसियों द्वारा दी गई। जिसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम शिबपुरी को दी गई । फिजिकल थाना पुलिस के एस आई विनोद यादव और उनकी टीम ने मौके पर पहुँचकर परिमाल से पूरी जानकारी ली
और ट्रक चालक परिमाल ने बताया। शिवपुरी के इरफान खान का ट्रक चलाता हूं । 4 दिन पहले शिवपुरी से खाली ट्रक लेकर धुलिया मालेगांव महाराष्ट्र गया था उधर से ट्रक में अंगूर भरकर लाया औऱ रास्ते मे भी कई जगह जांच होना बताया। उसने पूर्व में भी कोरोना से सम्बंधित जांच होना बताया हैं।
पुलिस द्वरा उसे 11 दिन घर मे रहने के साथ कल जाँच कराने की सलाह दी है। उसके पड़ोसियों औऱ रिश्तेदारों ने कल रात को।महाराष्ट्र से वापस आना बताया है जबकि परिमाल ने 4 दिन पहले आने की बात कही है।
Tags:
शिवपुरी