शिवपुरी। प्रदेश के कुछ मजदूर काम की तलाश में राजस्थान गए थे। वहां मजदूरी कर रहे थे। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते लोक डाउन घोषित कर दिया गया। जिसके कारण यह मजदूर वहां पर ही रुकने को मजबूर थे। यह अपने घर वापस नहीं आ पा रहे थे। लेकिन इनके बारे में सोचते हुए प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों को उनके घर वापस लाने के लिए व्यवस्थाएं की गई।
शिवपुरी से राजस्थान के सवाई माधोपुर में फसे मजदूरों को लाने के लिए बसें भेजी गई और शनिवार की रात यह सभी शिवपुरी पहुंचे, जहां से इन्हें अपने-अपने जिले में रवाना किया गया।
पोहरी एसडीएम पल्लवी वैद्य ने बताया कि शिवपुरी जिला प्रशासन द्वारा यहां पोहरी के आईटीआई में मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई और सभी को बसों से उनके घर के लिए रवाना किया गया।
सकुशल घर वापस लौटने पर मजदूरों ने कहा कि हमें हमारे घर तक लाने के लिए हमारी प्रदेश सरकार और शिवपुरी जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की गई हैं। विदिशा के रहने वाले अजहर कुरैशी ने बताया कि वह मजदूरी के लिए राजस्थान गए थे। लॉकडाउन के दौरान वह वापस आ रहे थे तब सवाई माधोपुर में उन्हें रोका गया लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने हम मजदूरों के बारे में सोचा और हमें हमारे घर तक पहुंचाया है। इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद।
Tags:
शिवपुरी