राजस्थान से100 से अधिक मजदूरों को ले जा रही बस पलटी 9 घायल*


शिवपुरी
शाहपुरा जयपुर राजस्थान से जहाँगिर चापड़ छत्तीसगढ़  जा रही 80 मजदूरों से भरी बस  देहरदा चोराहा के नजदीक गंगोत्री टोल प्लाजा के पास पलटी 9 घायल जिनको कोलारस सामुदायिक केंद्र डायल 100 की मदद से ले जाया गया।
मोके पर लुकवासा चौकी प्रभारी नीरज राणा व पुलिस स्टाप लुकवासा मोके पर पहुँचकर बस में फंसे  घायलों को बाहर निकाला व गंगोत्री टोल प्लाजा पर सभी को पहुँचाया व मजदूरों को खाने-पीने का प्रबंध कराया गया।

*मजदूरों में डर कैसे पहुचेंगे अपने -अपने घर*

राजस्थान से लौट रहे मजदूरो से भरी बस पलटने से मजदूरों के मन मे डर बना है सभी मजदूर अपने घर कैसे पहुँचेंगे, हालाँकि प्रशासन स्तर से मजदूरों को घर भेजने की बात कही जा रही है।

*जमीन में नमी होने के कारण गभीर दुर्घटना से बचे यात्री*

बता दे कि देहरदा -ईशागढ मार्ग पर गंगोत्री टोल प्लाजा से 200 मीटर पर बस क्रमांक rj18pa8181 आगे का पटा टूटने से बस के दोनों पहिये बाहर हो गए जिसके चलते आनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई लेकिन खेत मे नमी होने के कारण यात्रियों को गंभीर दुर्घटना से बचाब हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post