शिवपुरी- वैश्विक महामारी कोरोना संकट से देश जूझ रहा है ऐसे समय मे शहीदों की शहादत को याद किये बबिना कैसे रहा जा सकता है वर्षो से शहीदों की शहादत को याद करते आ रही संस्था बी पी एम जय हिंद मिशन व सन्त रैदास ट्रस्ट द्वारा प्रति वर्ष पैदल मशाल यात्रा निकाली जा रही है लेकिन लॉक डाउन के चलते सरकार के नियमों का पालन करते हुए ।
बी पी एम जय हिंद मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बरिष्ठ जेलर विजय सिंह मौर्य, डॉ कपिल मौर्य एवं संस्था सदस्यों ने सर्व प्रथम शहर के अमर शहीद वीर तात्याटोपे समाधि स्थल पर वीर तात्या टोपे की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर नमन किया।
इसके बाद करेरा पहुँचकर अमर शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा को पुष्प वर्षा कर नमन किया। उपस्थित अध्यक्ष विजय सिंह मौर्य उपाध्यक्ष आदित्य शिबपुरी सचिव दुर्गेश गुप्ता पत्रकार राशिद खान (गुड्डु) राजू ग्वाल, मणिकांत शर्मा ,लल्ला पहलवान, साबू झा,सुल्तान सिंह,विजय कुशवाह ,नीरज कुमार जाटव, करैरा से कोंग्रेश नेता वीनस गोयल, फूल सिंह कुशवाह ने प्रतिभागियों का स्वागत किया।
झांसी में समाधि स्थल वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई पार्क पर व्यापार मंडल झांसी के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ,जीतू पटवारी ने मशाल को प्रज्वलित करते हुए जलती हुई मोमबत्तियों के साथ सभी आगन्तुक देश प्रेमी प्रतिभागियों ने एक स्वर में नारे लगाए। .रानी तेरा ये बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान...रानी लक्ष्मी बाई अमर रहे ,अमर रहे..के नारों से माहौल गुंजायमान रहा।
और उनके वलिदान दिवस पुष्प वर्षा कर सच्ची श्रदांजली अर्पित की। तदुपरांत इनकी देश भक्ति को सलाम करते हुए निवर्तमान महापौर श्रीमती किरन राजू बुक सेलर व व्यापार मंडल झांसी के अध्यक्ष श्री पंकज शुक्ला द्वारा सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।*
Tags:
शिवपुरी