गलबान घाटी के शहीदों को केंडल मार्च निकालकर दी श्रदांजलि चीनी राष्ट्रपति का पुतला फुका

शिवपुरी

लद्धाख क्षेत्र के गलबान घाटी में बिगत दिनों भारतीय जबानों पर नरवर ( गणेश चीता )चीन ने धोखे से कायराना हरकत करते हुए छल से हमला कर दिया जिसमें हमारी भारतीय सेना के 20 जबान शहीद हो गए जिसके विरोध में आज नरवर के जागरूक  राष्ट्र भक्त लोगो ने प्रशानिक अधिकारीगण तहशीलदार रुची अग्रवाल एबं थाना प्रभारी उपेंद्र दुबे की अगुआई में   एक खम्बी छितरी पर केंडल मार्च निकाला जो नरवर के ह्रदय स्थल गाँधी स्मारक पर गाँधी प्रतिमा के समक्ष मोनबत्तीयां लगाई एबं शहीदों की याद की याद में 2 मिनिट का मौन रखकर ईस्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया तथा सभी ने चीनी समान के बहिष्कार की शपथ ली।तथा चायनीज समान की होली जलाई। उपस्थित सभी जागरूक लोगो ने भारत माता की जय , देश के वीर जबानों का बलिदान बियार्थ नही जायगा , चीनी राष्ट्रपति मुर्दाबाद मुर्दाबाद , चाइनीस प्रोडक्ट एवं अपने मोबाइल में से चाइनीस एप्प  डिलीट करो इस श्रद्धांजलि सभा मे साध्वी कु प्रियंका भारती , संतोष शर्मा , मदनलाल अग्रवाल , बशर अली, गणेश प्रसाद चीता पत्रकार नीरज कुशवाह , डॉ मनोज माहेश्वरी , भबानी शंकर चौरसिया , हिरदेश पांडेय , कमल किशोर शर्मा , धर्मेन्द्र शर्मा , अजय भार्गव, नंदा राठौर, जुगल राठौर, इकबाल शाह, महेश पांडेय, अनिल भार्गव, इशाक खान, ओमप्रकाश खटीक, संजय शिवहरे,  सुभम जैन, रफ़ीक़ राइन, रूपसिंह कुशवाह , भगवान सिंह रजक , कुंज राठौर, सलमान खान, रामनिवास गुर्जर, कृपाल सोलंकी, सूरज भदौरिया, अजय कोली, राम वर्मा , शशि भूषड कवीर , गणेश प्रसाद , बंटी बघेल, निहाल कुशवाह, रामजीलाल बाथम, आलोक लोधी,  इमरान शाह, प्रतीक शर्मा , अमर सिंह कुशवाह , हरगोविंद कुशवाह, कृष्णा बैश, फौजी ठाकुर, जुम्मा शाह, रिंका जैन, अदनान खान, छोटू खान, आदि जागरूक नागरिक उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post