आज दिनांक 23.06.20 को थाना प्रभारी बैराड़ उनि. अरविंद सिंह चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बेड़िया मोहल्ला बैराड़ में एक आरोपी अवैध हथियार लिए कोई घटना घटित करने की नियत से घूम रहा है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी बैराड़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ बैड़िया मोहल्ले में जाकर देखा तो वहां एक व्यक्ति जो पुलिस को देखकर बगले झांकने लगा तथा वहां से भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबोचकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउंड के बरामद किया गया,आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जतिन पुत्र मोकम बेड़िया उम्र 22 साल निवासी डाबरपुरा का होना बताया, उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना बैराड़ में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड़ उनि. अरविंद सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक संजीव कुमार, आरक्षक प्रेम सिंह एवं वीरेंद्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
Tags:
शिवपुरी