शिवपुरी: भाजपा युवा मोर्चा ने चीनी सामान का अग्नि दहन कर विरोध किया




आज भारतीय जनता युवा मोर्चा और भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में चीनी सामान का अग्नि दहन और विरोध किया गया इस समय चीन और भारत के मध्य युद्ध की स्थिति निर्मित हो रही है और भारत की बहुत बड़ी आबादी द्वारा चीनी सामान का उपयोग किया जाता है जिससे चीन को आर्थिक सहायता बहुत बड़े रूप में मिलती है



 
इसलिए जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी और आम जनता से अपील की है कि वह चीनी सामान का बहिष्कार करें और उसकी आर्थिक कमरतोड़ में जिससे हमारी भारतीय होने के साथ-साथ भारत के प्रति कुछ कर्तव्य भी निभाया जा सकता है और सीमा पर जो जवान शहीद हो रहे हैं 

चीनी सामान का बहिष्कार हमारे द्वारा उनको दी जाने वाली एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी सेना पर हमारे जवान डटकर चीन का सामना कर रहे हैं तो यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम भी उनका सहयोग किसी भी रूप मैं करें 

इस कार्यक्रम में चीनी सामान को शहर के मानव चौक चौराहे पर अग्नि के हवाले करके यह संकेत जनता को भी दिया कि हमें भी चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजय कुशवाहा जिला मंत्री प्रतीक शर्मा नानू नगर मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा नगर उपाध्यक्ष दीपक राठौर राजा यादव आशीष सेठ नगर मंत्री दीपक कुशवाह मिट्ठू जाटव आशीष जैन जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post