आषाढ़ अमावस्या के अवसर पर सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सिटी फॉरेस्ट में त्रिवेणी वृक्ष लगाए


__
सागर -आषाढ़ अमावस्या के अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सिटी फॉरेस्ट में त्रिवेणी वृक्ष लगाए । जिसमें पीपल,  बरगद,  नीम शामिल हैं ।  उक्त पौधे मटका विधि के माध्यम से लगाए गए हैं जिसके लिए 3 बाई 3 फुट के गड्ढे कराकर मटके रोपे गए और उसमें पौधे लगाए गए । उन्होंने समस्त सागर वासियों से अपील की कि आषाढ़ अमावस्या के अवसर पर सभी लोग कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें ।  Jansampark Madhya Pradesh

Post a Comment

Previous Post Next Post