सबसे बड़ी गलती जो सामने आई उसमे महिला का अंतिम संस्कार सामान्य तरीके से कर दिया गया।
*समय खबर*
*दिल्ली- विभिन्न समाचार पत्रों में छपी खबर के अनुसार झारखंड में धनबाद के* कतरास *निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला 27 जून अपने पोते की शादी में शामिल होने दिल्ली गई थी।*
*शादी के बाद वो वापस धनबाद आई। इसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद घर वालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां पता चला कि वे कोरोना (Coronavius) संक्रमित है। 4 जुलाई को उनकी मौत हो गई। इसके बाद पूरे* *परिवार में दहशत फैल गई।*
*दादी के मौत के कुछ दिनों बाद परिवार के महिला और एक बेटे को भी कोरोना हो गया। अस्पताल में भर्ती* *कराने के बाद उनका इलाज शुरू हुआ लेकिन दोनों की मौत हो गई। इसके बाद Corona* *संक्रमण की वजह से मृतक महिला के दो और बेटे बीमार पड़ गए और कुछ दिनों बाद ही उनकी भी मौत हो गई।*
*खबरों के मुताबिक केवल 12 दिनों के भीतर इस परिवार में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं महिला का पांचवां बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसका रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।*
*लेकिन सबसे बड़ी गलती परिवार ने उनका सामान्य तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया। जिसकी वजह से कई लोगों में संक्रमण फैल गया।*
*झारखंड में कोरोना की बात करें तो अबतक 5,342 लोग कोरोना (Coronavirus)* *संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 46 लोगों की मौत हो चुकी है।* *सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कई उपाय कर रही है।*
Tags:
देश