शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में फरार वारंटीयो के धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज थाना प्रभारी बदरवास उनि उमेश उपाध्याय को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि 5 साल पूर्व लूट का आरोपी सड़ तिराहे हाइवे पर मय हथियार के किसी वारदात के इंतजार में खड़ा हुआ है ।
उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी बदरवास द्वारा एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये गये स्थान पर पुलिस ने दबिश दी । तो धर्मेंद्र उर्फ धांशू बाल्मीक को पुलिस ने पकड़ लिया एवं उसके पास से पुलिस ने हथियार भी जब्त किया । धर्मेंद्र उर्फ धांशू पर 5 साल पूर्व बदरबास थाने में धारा 392 भादवि , 11/13 एमपीडीके एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ था ।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय के साथ साथ समस्त स्टाफ की मुख्य भूमिका रही ।