शिवपुरी: 5 साल से फरार लूट एवं डकैती के आरोपी को बदरवास पुलिस ने मय हथियार के पकड़ा



शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में फरार वारंटीयो के धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज थाना प्रभारी बदरवास उनि उमेश उपाध्याय को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि 5 साल पूर्व लूट का आरोपी सड़ तिराहे हाइवे पर मय हथियार के किसी वारदात के  इंतजार में खड़ा हुआ है । 

 उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी बदरवास द्वारा एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये गये स्थान पर पुलिस ने दबिश दी । तो धर्मेंद्र उर्फ धांशू बाल्मीक को पुलिस ने पकड़ लिया एवं उसके  पास से पुलिस ने हथियार भी जब्त किया । धर्मेंद्र उर्फ धांशू पर 5 साल पूर्व बदरबास थाने में धारा 392 भादवि , 11/13 एमपीडीके  एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ था । 

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय के साथ साथ समस्त स्टाफ की मुख्य भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post