समय खबर
शिवपुरी
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस कण्ट्रोल रूम में निरी. श्री एम.एल करारे, उनि. श्री कैलाशचन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक श्री रामकुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक श्री प्रकाश बघेल, प्रधान आरक्षक श्री पूरन प्रकाश शर्मा, आरक्षक श्री कमल सिंह सेंगर सेवानिवृत्त पर विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्त होने वालें अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को साझा किया। तथा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उनको अग्रिम भविष्य की सुभकामनाऐं देकर उनको सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र, श्रीफल, अंग वस्त्र और एक-एक ट्राली बेग भैंट में दिये।
इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया, डीएसपी महिला प्रकोष्ठ श्री उमेश गर्ग, परि. डीएसपी श्री बिन्दुसार सिंह भदौरिया, रक्षित निरीक्षक श्री भारत सिंह यादव एवं शहर के समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी कण्ट्रोल रूम उनि. बिजेन्द्र राजपूत एवं सूबेदार अरूण जादौन तथा महिला सूबेदार नीतू अवस्थी, एवं प्रियंका घोष उपस्थित रहे।