बूथ समिति सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पोहरी मण्डल में बैठक सम्पन्न


शिवपुरी ब्यूरो। बूथ समिति सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पोहरी मंडल में आदर्श विद्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पोहरी विधानसभा विस्तारक तूफान सिंह मीणा जी मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा विवेक पालीवाल, जिला मंत्री पृथ्वी राज जादौन ,युवामोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान, प्रबन्धन समिति  विधानसभा मीडिया प्रभारी डॉ सतीश भार्गव, प्रदेश कार्यसमिति पिछड़ा वर्ग मोर्चा डॉ हरिशंकर धाकड़,मण्डल महामंत्र दिनेश जाटव, मण्डल महामंत्री श्री मोहन उपाध्याय युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री शुभम शर्मा,किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रसीद खान ,देवेंद्र भार्गव, जगदीश राठौर बिलौआ, प्रकाश धाकड़,मुरारीलाल धाकड़, राजेंद्र शर्मा मनखंलाल शिवहरे,लखन सेन ,अवतार सिंह परिहार, रामवरन गुर्जर, छोटू राजावत ,उपस्थित रहे। जिसमें 9 तारीख को पोहरी मंडल में बूथ समिति सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया तथा 5 सेक्टर 14 ग्राम केंद्र के 90 बूथों में से प्रत्येक बूथ से 25 कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में लाने का लक्ष्य रखा गया,तथा इसके लिए प्रभारी और सह प्रभारी यों की भी नियुक्ति की गई।


प्रथम बैराड़ आगमन पर ब्राह्मण समाज करेगा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भव्य स्वागत
शिवपुरी ब्यूरो। म.प्र. शासन के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंत्री बनने के बाद पोहरी विधानसभा क्षेत्र की बैराड़ नगर पंचायत में पधार रहे हैं। मंत्री बनने के बाद प्रथम बैराड़ आगमन पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया हैं। इस अवसर कोरोना वॉरिर्यस का सम्मान किया जाएगा। 
 भाजपा नेता एवं ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी विवेक पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार बैराड़ पधार रहे हैं इसलिए सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित कर रहा हैं। कार्यक्रम बैराड़ स्थित व्यास कोठी पर  दिनांग 5 जुलाई को शाम 4 बजे किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सर्व ब्राह्मण समाज के विप्र बन्धु पधार कर कार्यक्रम भव्यता प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मंत्री मिश्रा द्वारा कोरोना वॉरियर्स का भी सम्मान किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post